Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeSliderApple आज ला रहा नए आईफोन, कितनी होगी कीमत; कैसे होंगे स्पेक्स

Apple आज ला रहा नए आईफोन, कितनी होगी कीमत; कैसे होंगे स्पेक्स

आज 9 सितंबर को होने वाले एपल ग्लोटाइम इवेंट (‘It’s Glowtime’ event) में iPhone 16 series की एंट्री होने जा रही है। हर बार की तरह एपल ने इस बार भी नए आईफोन के स्पेक्स को लेकर लॉन्च से पहले तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी हैं। हालांकि, नए आईफोन को लेकर सामने आई कई रिपोर्ट के साथ फोन के कैमरा, चिपसेट, डिजाइन में बदलाव को लेकर डिटेल्स मिली हैं। iPhone 16 series के प्राइस को लेकर भी कुछ डिटेल्स सुर्खियों में बनी हुई हैं।

iPhone 16 Series में कंपनी पिछली बार की तरह चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत को लेकर किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं होगा। दोनों ही मॉडल के 128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर और 899 डॉलर रहने की उम्मीद की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर एक्साइज ड्यूटी घटने को लेकर भी आईफोन की कीमत कम हो सकती है। iPhone 15 की ही बात करें तो पिछले साल आईफोन को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था।

  • iPhone 16 भारत में करीब 66,300 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
  • iPhone 16 Plus को करीब 74,600 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro को भारत में करीब 91,200 रुपये में लाया जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro Max को 99,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 16 Series के एक्सपेक्टेड स्पेक्स

प्रोसेसर

एपल आईफोन को A18 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। नए आईफोन एआई टास्क के लिए तैयार किए गए हैं। प्रो मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से जीपीयू परफोर्मेंस और क्लॉक स्पीड को लेकर अलग हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular