मास्क न लगाने पर 150 लोगों के काटे चालान

0
60

Invoices of 150 people deducted for not applying masks

अवधनामा संवाददाता

देवबंद। (Deoband)  कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोग इससे बचने के लिए मास्क तक लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हाईवे पर चैकिंग अभियान चलाया और मास्क न लगाने वाले 150 लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला।
एसडीएम राकेश कुमार सिंह और सीओ रजनीश उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस ने विशिष्ट अतिथिगृह के निकट चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे बिना मास्क पहने लोगों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई। खासतौर पर ई रिक्शा चालकों की जमकर क्लास ली और उन्हें कड़ी हिदायत दी कि वह मास्क लगाने वाली सवारियों को ही अपने रिक्शा में बैठाएं। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 150 लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला। ऐसे लोग जिनके पास जुर्माना भरने के पैसे नहीं थे, उन्हें पुलिस ने मास्क वितरित किए और आइंदा मास्क के बिना घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया कि 150 लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here