21 वाहनों का चालान, 86 हजार लगा जुर्माना

0
111

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा द्वारा जनपद में संचालित ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे ऑटो चालक जिनके द्वारा मानक के विरुद्ध ड्राइविंग सीट को मॉडिफाई कराकर बड़ा बनाया गया है और सवारी बैठाई जा रही है।ज्ञातव्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 09 मई 2023 से ही सभी ऑटो चालकों की मीटिंग कर,सभी ऑटो स्टैंड पर पी ए सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार कर ड्राइविंग सीट को मानक के अनुरूप बनाये जाने,ड्राइविंग सीट पर किसी भी दशा में सवारी न बैठाने, ऑटो में अश्लील गाने न बजाये जाने तथा किसी भी सवारी से कोई अभद्रता न किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।आज चेकिंग के दौरान ऑटो चालकों को पुनः हिदायत करते हुए उन वाहनो पर जिनके द्वारा ड्राइविंग सीट पर सवारी पायी गयी, कुल 21 चालान करते हुए कुल 86 हजार रुपये का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here