अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। डाक विभाग द्वारा निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं वित्तीय शिक्षा शिविर का आयोजन कस्बा बदोसराय में किया गया। जिसमें निवेशकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट आईपीपीवी खाता नगद जमा निकासी मल्टी ट्रांसफर आदि तमाम विषयों पर जानकारी दी गई।
ब्रांच पोस्ट मास्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक बाराबंकी मंडल बीएन मिश्रा ने निवेशकों को आईपीपीवी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया के तहत डाक विभाग इस माध्यम से बैंकिंग की सुविधा गांवों में घर घर तक पहुंचाने का काम कर रहा। इस योजना के तहत डाक विभाग से आप सभी खाता जरूर खुलवाएं। इसके माध्यम से आपको घर बैठे सरकार द्वारा चलाई जा रही डीबीटी योजना के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं आसानी से मिलेगी। आईपीपीवी योजना प्रधानमंत्री के माध्यम से चलाई गई योजना है इसके तहत खाता खोलने से काफी लाभ मिलेगा। सरकार की सभी योजनाएं इससे जुड़ी है। डाक विभाग की भी तमाम योजनाएं चल रही हैं जिनका भी इस माध्यम से आप लाभ उठा सकते हैं। शिविर में मौजूद ग्रामीणों को डाक निरीक्षक रामनगर जेपी द्विवेदी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बाराबंकी विभोर मिश्रा ने भी सम्बोधित कर विभागीय योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर योगेंद्र श्रीवास्तव प्रेम शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read