बारिश के शहर में जगह-जगह जल भराव 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जनौरा पर भर पानी आम जनमानस में आक्रोश

0
185

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । शहरवासियों पर बारिश भारी पड़ रही है। शहर में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव है। नाले और नालियों की सफाई न होने जलनिकासी का बड़ा संकट पैदा हो गया है। वहीं शहर के मोहल्लों की सड़कों व गलियों में जहां सीवर लाइन पड़ी है, वहां अभी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। इसके चलते बारिश के बाद इन गलियों की हालत बहुत खराब हो गयी है। पानी सूखने के बाद सड़क पर कीचड़ हो गया है। जिससे वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में बारिश की संभावना है।पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से किस सबसे अधिक प्रसन्न नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बारिश शहर वासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इसका जिम्मेदार रामनगरी का प्रशासनिक अमला है, क्योंकि बिना व्यवस्था के रामनगरी में हो रहा निर्माण कार्य, सीवर पाइपलाइन व अन्य निर्माण कल यहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जनौरा में बारिश के बाद रोड पर भर पानी आने जाने वालों को हो रही परेशानी कई बैटरी रिक्शा भी पलट गए हैं कई लोग चोटिल हो चुके हैं रास्ते में कई बड़े विद्यालय भी हैं जलभराव होने के बाद बहुत कीचड़ हो जनौरा वासियों का कहना है कि बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया था। इसके बाद अब मिट्टी कीचड़ बन गयी है। बारिश के बाद फैले कीचड़ से स्थानीय लोग बुरी तरह से प्रभावित है।दूसरी ओर बारिश के बाद शहर के लालबाग, वजीरगंज , साहबगंज, दिल्ली दरवाजा, मोची टोला, हसनू कटरा, बल्ला हाता, ऋषि टोला, महाजनी टोला सहित अन्य मोहल्लों की गलियों में भी सीवर लाइन डाले जाने के बाद सड़क पक्की नहीं बनने से जलभराव और कीचड़ की समस्या है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here