अवधनामा संवाददाता
साइडिंग की स्थिति में व्यापक सुधार हो – डी के पांडेय
सभी मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगे – श्री श्रीवास्तव
सोनभद्र/चोपन(Sonbhadra) पूर्व मध्य रेलवे के नये महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआरकेयू के साथ प्रतिनिधियों को परिचयात्मक बैठक के लिए आमंत्रित किया। बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा एवं मिथिलेश कुमार, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, सहायक महामंत्री के के मिश्रा एवं मनीष कुमार तथा केन्द्रीय संगठन मंत्री सह जोनल महिला समिति की चेयरपर्सन मृदुला कुमारी उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जे के पी सिंह तथा महाप्रबंधक के सचिव अमन राज शामिल हुए। बैठक का संचालन मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) एस सी श्रीवास्तव ने किया। ईसीआरकेयू के अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद सदस्यों ने उन्हें अपना अपना परिचय दिया। रेलकर्मियों की विभिन्न परिस्थितियों को विस्तार से महाप्रबंधक के सक्षम रखते हुए डी के पांडेय ने कहा कि अधिकांश रेल आवासों की स्थिति अत्यंत जर्जर है उसपर से पेयजल आपूर्ति की बदतर हो चुकी है।कार्यस्थल पर भी सभी यार्ड और साइडिंग ट्रेन परिचालन के अनुकूल नहीं है।रनिंग कर्मचारियों और सिग्नल, परिचालन, इंजिनियरिंग व कैरेज कर्मचारियों को अपनी डियूटी करने में काफी असुरक्षा और असुविधाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रायः ही यार्ड और साइडिंग में डिरेलमेंट होता रहता है जिससे ट्रेन परिचालन प्रभावित होता है। साथ ही लोडिंग अनलोडिंग भी प्रभावित होता है।कभी कभी कार्यरत कर्मचारी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं।धनबाद मंडल में अभी हाल ही में साइडिंग में ट्रेन दुर्घटना में कार्यरत गार्ड की दु:खद मृत्यु की जांच की मांग रखी और तत्काल 25 लाख रूपये की अंतरिम राहत के भुगतान की मांग रखी। साइडिंग रख रखाव व्यवस्था को दुरूस्त करने के आग्रह के साथ उन्होंने साइडिंग विजिटिंग कमिटी के गठन का प्रस्ताव रखा जिसमें यूनियन प्रतिनिधि को शामिल किए जाने की मांग की।
महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की दिशा में गंभीरता के साथ सक्रिय पहल करने की मांग रखी। उन्होंने नए संभाग , विद्युतीकरण कार्य एवं नये प्रकार की कार्यों के लिए नये पदों के सृजन की मांग रखी ताकि वर्तमान में कार्य करने वाले कर्मियों पर काम का बोझ कम हो सके. दुरस्थ क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों के लिए पर्याप्त रेल आवासों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग उठाई ।
महाप्रबंधक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूनियन के द्वारा रखे गए प्रस्तावों से यह प्रतीत होता है कि यूनियन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग है, ऐसा ही रेल प्रशासन की भी मान्यता है. हम अपने कर्मचारियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यूनियन और प्रशासन मिल कर ही सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए रेलवे को नये आयाम पर स्थापित करने के लिए समर्पित रहेंगे।
मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) एस सी श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू -चोपन शाखा अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, वी के डी द्विवेदी, एस जे मौर्या, एस के मेहता, शाकिब खान, ज्वाला प्रसाद ,कपिल कुमार,रवि कुमार काफी उत्साह एवं हर्ष व्यक्त की है।
Also read