प्रस्‍तुत है नई लैंड रोवर डिफेंडर 130

0
100

 

मुंबई : उपभोक्ताओं द्वारा काफी सराही गई डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 के साथ अब डिफेंडर 130 ने सभी तरह की सड़कों पर शान से चलने वाले डिफेंडर वाहनों की शानदार फैमिली में नया आयाम जोड़ा है। इसमें आठ वयस्क व्यक्तियों के बैठने के लिए पूरे आकार की सीटों की तीन पंक्तियां दी गई हैं, जिसमें बैठकर वे रोमांचक सफर का अनुभव ले सकते हैं।

 डिफेंडर 90 और 110 एसयूवी की तरह डिफेंडर 130  की बॉडी का डिजाइन भी डिफेंडर फैमिली के मूल वाहनों से उधार लिया गया है। यह कंपनी के एसयूवी की श्रेणी में सबसे ज्यादा लंबाई वाला मॉडल है। इससे उपभोक्ताओं को काफी आसानी से आठ लोगों के साथ किसी की जगह की रोमांचक यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। यह डिफेंडर में दिए जाने वाले फीचर्स का प्रभावशाली और जबर्दस्त प्रदर्शन करती है।

 बाहरी और भीतरी डिजाइन में कई सुधार और उन्नत तकनीक न्यू डिफेंडर 130 को बाकी गाड़ियों से अलग करती है। इसमें यात्रियों की सुविधा के साथ डिफेंडर की पारंपरिक स्थिरता और क्षमता का अनोखा और बेजोड़ संतुलन दिखाई देता है।

 लैंड रोवर में व्हीकल्स प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक निक कॉलिंस ने कहा, “न्यू डिफेंडर 130 ने हमारी सबसे मजबूत, टिकाऊ तथा रफ और टफ गाड़ियों की श्रेणी में नया आयाम जोड़ा है। गाड़ी के केबिन में पर्याप्त जगह एसयूवी में यात्रा करने वाले आठ यात्रियों का सुविधाजनक सफर के लिहाज से स्वागत करती है। इममें यात्रा करने वाले परिवार बेमिसाल ढंग से रोमांचक सफर के अनुभवों का मजा लेने में सक्षम होते हैं। इसके साथ ही गाड़ी की अनोखी और खूबसूरत डिजाइनिंग एक अलग तरह की न्यू डिफेंडर एसयूवी में यात्रा कराने का अहसास यात्रियों को कराती है।”

डिफेंडर 130 का रंगों का अपना एक अलग संयोजन है। इसमें उपभोक्ताओं को खासतौर से सेडोना लाल रंग में गाड़ी खरीदने का विकल्प भी लोगों को मिलता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि डिफेंडर 130 दूसरी गाड़ियों से भीड़ में एकदम अलग दिखाई दे। इस गाड़ी का बाहरी डिजाइन भी काफी अनोखा और आकर्षक है। इसमें गाड़ी के निचले हिस्से में सेरेस सिल्वर सेटिन फिनिश से कोटिंग की गई है, जबकि गाड़ी की अगली और पिछली स्किड प्लेट की नोबल क्रोम से कोटिंग की गई है।

एसयूवी के अंदरूनी केबिन को बनाते समय सोच-समझकर सामान रखने की जगह दी गई है। इसके साथ ही गाड़ी की सभी तीन पंक्तियों में बैठे यात्रियों के लिए सुविधाजनक समाधान प्रदान किए गए है। इससे डिफेंडर 130 की हर सीट पर बैठे यात्री की सुविधा का ख्याल रखना सुनिश्चित होता है। गाड़ी के चमचमाते और हवादार केबिन में तीसरी पंक्ति की पिछली तीन सीटों पर बैठने वाले यात्री काफी आसानी से अपनी सीट पर जा सकते हैं।

 गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन में नए रंगों और मटीरियल के विकल्प दिए गए है, जो यात्रियों को सभी तरह की सड़कों और सभी क्षेत्रों में आरामदायक सफर का अनुभव दिलाते हैं। गाड़ी की नई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और चेसिस सिस्टम, में एक नई और बड़ी 28.95 सेमी (11.4) पिवी प्रो टचस्क्रीन, स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और केबिन की हवा को शुद्ध रखने के लिए केबिन एयर प्यूरिफिकेशन प्लस टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें यात्रियों को नए जमाने की सभी तरह के सड़कों पर रोमांचक सफर के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा और आराम मुहैया कराया गया है।

 नई डिफेंडर 130 एचएसई और एक्स स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध है।

 गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रोमांचक सफर की शुरुआत और अंत बिना किसी विशेष प्रयास के हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी डिफेंडर एसयूवी बिना की चाबी के यात्रियों के प्रवेश की सुविधा के साथ आती है। इममें अप्रोच अनलॉक और ऑटोमेटेड लॉकअवे लॉक की सुविधा भी दी गई है। हाथ में पकड़े जाने वाले रिमोट कंट्रोल डिवाइस से गाड़ी 1.5 मीटर की दूरी से गाड़ी अपने आप अनलॉक हो जाती है। इसके साथ ही जब गाड़ी छोड़नी है तो रिमोट कंट्रोल डिवाइस से गाड़ी को 1.5 मीटर की दूरी से अपने आप लॉक किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here