अवधनामा संवाददाता
रायबरेली l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सलोन श्रीमति वंदना सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 2 दिसम्बर की रात्रि में थाना सलोन व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना सलोन पर पंजीकृत मुअसं-611/2023 धारा-379 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण 1-दिलीप कुमार वरुवार पुत्र विनोद कुमार निवासी दुल्हापुर बवकत थाना धानेपुर जिला गौण्डा 2. राजेश कुमार पुत्र जुगुलदत्त निवासी ग्राम मूडाढिया थाना धानेपुर जिला गौण्डा को पुलिस मुठभेड़ मे थाना सलोन क्षेत्र के हनुमानगंज नहरिया पटरी के पास से पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दिलीप कुमार वरुवार के दाहिने पैर मे गोली लगी है व राजेश कुमार के बांये पैर में गोली लगी है जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। जिनके विरूद्ध थाना सलोन पर मु0अ0सं0-615/2023 धारा-307 भादवि व धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ पर इनके 02 अन्य साथी 1- सुरेश कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गौण्डा2-रवि प्रताप सिंह पुत्र अखिलेख सिंह निवासी ग्राम कंडोरा थाना हरचन्दपुर रायबरेली भी थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत त्रिपुला चौराहे के पास हिन्दुस्तान पैट्रोल पंप के सामने स्थित लकडी के कारखाने से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से चोरी/लूट का सामान बरामद हुआ है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया कि दिनांक 28.11.2023 को उनके द्वारा कस्बा सलोन में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 2,10,000/-रुपये चोरी कर लिए गये थे । इसके पहले उन्होने थाना बछरावां एवं महराजगंज क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं कारित की थी। जनपद महराजगंज में भी पकडे गये अभियुक्तों द्वारा घटना किया जाना स्वीकार किया गया है। पूछने पर आरोपीगण ने बताया कि वह नई घटना कारित करने के उद्देश्य से सलोन कस्बे की तरफ आ रहे थे, रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होने पुलिस टीम पर फायर भी किया किन्तु रायबरेली पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये । पकडे गये आरोपीगण वरूवार गैंग के सदस्य हैं जो मुख्य रूप से बैंकों के आसपास रेकी करके बैंक ग्राहकों से लूट चोरी और टप्पेबाजी करते हैं।
अपराध का तरीका
पकडे गये अपराधियों का एक गिरोह है। यह गिरोह विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में रेकी करके टप्पेबाजी/लूट/चोरी की घटनाएं कारित करता है। इनके 2 साथी बैंक के अंदर पासबुक/एटीएम आदि लेकर ग्राहकों के आसपास खडे होकर उनकी डिटेल लेते हैं और बडे अमांउट की धनराशि निकाल रहे लोगों को चिन्हित करते हैं और फिर उसको अपना टारगेट बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। बैंक के अंदर से ही फोन के माध्यम से बाहर इंतजार कर रहे दूसरे साथी को सूचना देते हैं और फिर जो व्यक्ति पैसा निकाल कर जा रहा होता है उसके आगे पीछे लगकर मौका पाते ही वाहन/डिग्गी से रुपये निकाल लेते हैं या फिर असलहा का प्रयोग करके व्यक्ति को डरा-धमका कर लूट लेते हैं। घटना कारित करने के लिए जिन वाहनों का प्रयोग करते हैं उनका नंबर प्लेट बदल देते हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इस गिरोह द्वारा घटनाएं कारित की गई हैं। नाम पता गिरफ्तार
1-दिलीप कुमार वरुवार पुत्र विनोद कुमार निवासी दुल्हापुर बवकत थाना धानेपुर जिला गौण्डा
2. राजेश कुमार पुत्र जुगुलदत्त निवासी ग्राम मूडाढिया थाना धानेपुर जिला गौण्डा
3- सुरेश कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गौण्डा
4-रवि प्रताप सिंह पुत्र अखिलेख सिंह निवासी ग्राम कंडोरा थाना हरचन्दपुर रायबरेली
0