अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की पांच बाइके बरामद

0
131

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले की खड्डा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए जहां दो वाहन चोरो को दबोचने में सफलता हासिल की है वहीं इन अभियुक्तों के पास से चोरी की पांच मोटर साइकिलों के साथ एक पन्द्रह हजार के इनामिया अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा मय टीम द्वारा सालिकपुर के पास से दो शातिर वाहन चोर प्रिंस जायसवाल पुत्र रामउग्रह जायसवाल निवासी कन्हवलिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया व विष्णु पासवान पुत्र मंगरू पासवान निवासी सिसवा गोपाल टोला धनकुटवा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी की पांच मोटर साइकिल (वाहनों की कुल कीमत लगभग 04 लाख रुपये) व एक तमन्चा मय कारतूस 315 बोर, 02 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी की) व 220/- रु0 नगद की बरामदगी की गयी। बरामदसुदा वाहनों में से एक वाहन थाना कसया से चोरी गयी थी व एक वाहन थाना रामकोला से चोरी गयी थी अन्य वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त प्रिंस की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 15,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसके विरुध्द जनपद देवरिया व जनपद कुशीनगर के कई थानों पर मुकदमें दर्ज है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here