अवधनामा संवाददाता
भोले–भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर पैसा निकाल लेते थे
कुशीनगर। जिले की स्वाट, साइबर सेल व पडरौना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्जीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस टीम इन अभियुक्तों के पास से से नगदी समेत भारी मात्रा में फर्जी एटीएम, सिम व फर्जी आधार कार्ड, बिना नाम की पासबुक, मुहरें तथा अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।
शुक्रवार को एसपी धवल जयसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियो एवं जनपद में हो रही साइबर ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय टीम व निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल मय टीम व उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल कुशीनगर मय टीम तथा उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर मय टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत परसौनी नहर पुल के पास से 4 नफर शातिर साईबर अपराधीयों सुरज कुमार सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी दहियहवा टोला नार्थ थाना मुफास्सिल जिला छपरा बिहार, धीरज कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद यादव निवासी दहियहवा टोला मुंशीपल चौक थाना नगर जिला छपरा बिहार, सुरज कुमार पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी दहियवा टोला नार्थ थाना नगर छपरा राज्य बिहार तथा रोहित कुमार पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी नवाजी टोला थाना मुफस्सिल छपरा राज्य बिहार को गिरफ्तार कर मौके से कब्जे से अवैध रुप से भोले-भाले व्यक्तियों के खातों का प्रयोग कर अर्जित किये गये कुल 54,000/- रुपये नगद, 56 फर्जी/चोरी के एटीएम कार्ड, कुल फर्जी सिमकार्ड, 115, 28 आधार कार्ड, 12 मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के (कीपैड व एण्ड्रॉयड तथा आईफोन), एक चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर (फर्जी नम्बर प्लेट के), 8 फर्जी मुहरे, एक फर्जी आरसी पेपर की बरामदगी की गयी।
अपराध का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जिस जिले में प्रवेश करते है उसी जिले की प्रतिरूपित/कुटरचित रजिस्ट्रेशन नं0 अपने चार पहिया स्विफ्ट कार में लगा देते है तथा उसी रजिस्ट्रेशन नं0 की कुटरचित आरसी भी अपने बचाव में तथा चेकिंग में बचने के लिए उपयोग करते है तथा यह आपराधिक कृत्य इसलिए भी करते है कि एटीएम मशीनों में जनता के भोले-भाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसी कम्पनी का एटीएम बदलकर उसका पैसा उड़ा देते है तथा सीसीटीवी कैमरे में किसी दूसरे जनपद में ऐसा धोखाधडी साईबर अपराध करते समय इनके गाडी के नंबरों की पुनरावृत्ति न हो इसका पूर्ण इन्तजाम कर लेते है।