अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 11 बाईकों के साथ दो धराए

0
191

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय मोटर सायकिल चोरो की गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों के साथ 11 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सिसवा बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि दो बाईक सवार बिहार की तरफ से आते दिखायी दिए पुलिस ने जब उनसे गाड़ी की कागजात की मांग की तो हिला हवाली करने लगें। पुलिस जब कड़ाई से पेश आयी तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया। पकड़े गये मोटरसाइकिल सवार अंतरप्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना निकले। पकड़े गये लोग बिहार सिमा से मोटरसाइकिल की चोरी करते है तथा बिहार ले जाकर कम दाम में बेच देते है। इनके द्वारा बिरवट के झाड़ियों में दस गाड़िया छुपा कर रखे थे। पुलिस ने सभी बाइक बरामद किया। पकड़े गए चोरो की पहचान संजीत यादव पुत्र दूधनाथ बरई पट्टी थाना यादवपुर गोपालगंज बिहार व सोहेल पुत्र नईम डोमहाटा थाना माझा गढ़ गोपालगंज के रूप में हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here