डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। इसी क्रम में नगर पंचायत भारत भारी में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा जी के अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के वार्ड नं 9 बजरंग नगर के राम जानकी मन्दिर परिसर में योग दिवस मनाया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा योग के फायदे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर तो नजर आते ही हैं साथ ही या आध्यात्मिक तौर पर भी फायदा देता है इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और योगा करने के प्रोत्साहित करना है। योगाभ्यास के दौरान अधिशासी अधिकारी राजन कुमार गुप्ता, उदयशंकर श्रीवास्तव, अवधेश चौधरी, रविंद्र शर्मा, उदयभान अग्रहरि, सुधांशु अग्रहरि, करुणेश तिवारी, रोहित पटवा, संदीप गुप्ता, बंसीधर चौधरी सहित नगर के सैकड़ों व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।