जिले भर में धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, अपील करें योग रहें निरोग

0
148

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे जिले के धूमधाम से मनाया गया। योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से इसके लाभ व इसकी महत्ता पर भी प्रशिक्षको ने प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता पूर्ण प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में वैश्विक मान्यता प्रदान की गई।
आज 8वें विश्व योग दिवस के अवसर पर लोकसभा परिसर नई दिल्ली में आयोजित योग शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य सांसदो के साथ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने योगाभ्यास किया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के मंशानुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर बाराबंकी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे, प्रधान न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव महेश्वरम् एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों  द्वारा योग सिविल कोर्ट परिसर के स्थित लॉन में किया गया। एडीआर भवन सिविल कोर्ट परिसर में भी पैनल अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्रााधिकरण के कर्मचारीगण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए योग किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार बाराबंकी में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें प्रभारी सीजेएम रंजना सरोज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार-टप्, प्रभारी जेल अधीक्षक आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक सौरभ शुक्ला, मो0 सलमान मोहित कुमार वर्मा पैनल अधिवक्ता एंव अन्य जेल स्टाफ व बंदीगण उपस्थित हुए। योग कार्यक्रम का संचालन योग गुरू सत्यप्रकाश पाठक द्वारा किया गया। योग कार्यक्रम योग गुरू के द्वारा कपाल भांति, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, त्रिकोण आसन, भ्रमरी, भुजंग आसन ,वृक्ष आसन ताड़ इत्यादि क्रियाओं का योग कराया गया। योग गुरू के द्वारा बताया गया यदि हम लोग प्रतिदिन योग करें तो हमारा शरीर निरोगी बना रहेगा और शरीर में स्फूर्ति बनी रहेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार-टप् ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों, बंदियो एवं अन्य सभी व्यक्तियों के सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का रिजर्व पुलिस लाइन एवं समस्त थानों, चौकियों में आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आजादी का अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बाराबंकी के परेड ग्राउण्ड में पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों, चौकियों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया।
फ़ोटो न 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here