अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

0
54

 

International Yoga Day organized, District Magistrate inauguratedअवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri)–  सातवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “वी विथ योगा- वी एट होम” की थीम पर वर्चुअल मोड में हुआ। जिसका शुभारंभ डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में ज़िले के बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उनके परिवारीजन शामिल हुए। सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी जी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन को सुना।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने जनपदवासियों को 07 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने योग की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग जीवन में विशिष्ट बदलाव ला सकते हैं। योग हमें निरोग होने की दिशा देने के साथ ही शतायु होने के मार्ग प्रशस्त करता है। इसे नियमित दिनचर्या में शामिल करे। योग केवल व्यायाम नही है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के बीच एकत्व खोजने का भाव हैैं। योग हमारी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक होता है क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. डी.के. द्विवेदी ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय पराम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास शरीर, मन विचार कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता और मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसके महत्व को समझा और समाज को पूर्ण स्वस्थ्य रखने के लिए योग को मानव जीवन के साथ जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रहे है, उन्ही की देन है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है गायत्री शक्तिपीठ गोला रोड लखीमपुर के सभागार से कुशल योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने सामूहिक प्रार्थना के बाद ग्रीवा चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन आदि शिथिलीकरण कार्यक्रम कराये जाने के बाद ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, शवासन आदि योगासन कराये। इसके साथ अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान आदि प्राणायाम कराये योग प्रशिक्षक अमित कुमार व योग सहायक सीमा देवी ने इन योगासन व प्राणायम का अभ्यास उपस्थित साधकों एवं वर्चुअल जुड़े अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को कराया। क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ डी.के. द्विवेदी ने इन योगासनों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों और निरोगीकाया के लिए इनके महत्व को रेखाकिंत किया इस वर्चुअल कार्यक्रम में एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवारीजन सहित डॉ हरवंश, डॉ मुनीन्द्र प्रताप जुड़े

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here