अवधनामा संवाददाता
योग को दैनिक दिनचर्या मेें शामिल करने की अपील
सहारनपुर। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने तथा इसके प्रचार व प्रसार के कार्यक्रमों की श्रृंखला में व्यापारियांे ने सभी लोगांे योग करने का आह्वान किया।
गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आज उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे़ व्यापारियांे ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने कहा कि देश की आजादी के अमृतमहोत्सव वर्ष और घर-घर तिरंगा अभियान के कारण इस वर्ष का योग दिवस और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा ने कहा कि पूरे विश्व में 21 जून के मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत के लिए एक राष्ट्रीय पर्व है, क्योंकि दुनिया ने योग को पहचाना है। श्री टण्डन ने कहा कि योग शास्त्र के अनुसार योग पांच प्रकार के होते हैं जिसमें हठ योग, ध्यान योग, कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग इसमें हठ योग का सम्बन्ध प्राण से, ध्यान योग का मन से, कर्म योग का क्रिया से, भक्ति योग का भावना से तथा ज्ञान योग का बुद्धि से सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा योग को और अधिक लोकप्रिय व संचालित बनाने में न केवल नगर जिला स्तर पर बल्कि व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा तथा योग गुरू रामदेव व योग गुरू पदमश्री भारत भूषण की प्रेरणा से पूरे देश के व्यापारी युवा शक्ति व समाज के सभी वर्गों के लोग उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग को अपना रहे हैं। व्यापार मण्डल आगामी 21 जून को गांधी पार्क डा.अम्बेडकर स्टेडियम में तथा पूरे जिले में होने वाले योग दिवसों के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला प्रभारी संदीप सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव राज खुंगर, मुरली खन्ना, मनोहर लाल मैनी, संजीव सचदेवा, राजीव मैनी, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।