हमीरपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
143

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर: जून मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022  मनाया गया  है। योग भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों  से जुड़ा हुआ है।लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाए रखने के लिए योग को काफी असरदार माना जाता है। भारत में सदियों पहले से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए योग का अभ्यास किया जाता रहा है। मौजूदा दौर में भी योगाभ्यास के जरिए जीवन शैली में सुधारकर स्वस्थ रहा जा सकता है इसी सिलसिले में
आज दिनांक 21.06.2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर,  जिलाधिकारी हमीरपुर व मुख्य चिकित्साधिकारी हमीरपुर द्वारा राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में दीप प्रज्वलित करते हुए योगा_शिविर का शुभारम्भ किया गया, जिसमें कार्य क्षमता बढ़ाने हेतु जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकरियों/कर्मचारीगणों एवं जनता द्वारा प्रतिभाग लेकर योग अभ्यास किया गया। उक्त योग शिविर में योग गुरुओं द्वारा विभिन्न प्राणायाम व योगासनों को करने का सही तरीका, सावधानियां व उनसे होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित योग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here