बाबा सदन के दरबार मे अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल निसार जानी, सलीम जावेद व दानिश इकबाल करेंगे फन पेश

0
6
31 मार्च से होगा बाबा सदन के उर्स का आगाज
ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का 107वां सालाना उर्स मुबारक की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। इस बार उर्स राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के मुख्य संरक्षण व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले के सयोजन में सम्पन्न कराया जायेगा। उर्स आगाज 31 मार्च को मुशायरे से होगा। 1 अप्रैल से  तीन अप्रैल तक कब्बालियों का सिलसिला चलेगा, चार अप्रैल को इज्तिमाई शादियां सम्पन्न कराई जाएंगी। इज्तिमाई शादियों के पंजीयन शुरू हो गये हैं। उर्स मेले में अन्र्तराष्ट्रीय प्रख्यात कब्बालों के अतिरिक्त शायरों का जहां जमावड़ा रहेगा, वहीं देश के कौने-कौने से लोग आकर उर्स में बाबा की दरगाह पर मत्था टेकेंगे। कौमी एकता की मिशाल हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह परिसर में उर्स कमिटि द्वारा काम जोरों पर शुरू कर दिया गया है। उर्स कमेटी जनरल सेकेट्री मोहम्मद नसीम ने बताया कि 31 मार्च को होने वाले मुशायरे अंतर्राष्ट्रीय शायर जौहर कानपुरी, अजहर इकबाल देहली, अज्म शाकरी आगरा, एसपी कमल वर्मा एटा, हाजी असरार चांदेरवी, हाशिम फिरोजावादी, अश्वनी मित्तल बॉम्बे, मन्नान फराज बॉम्बे, राजीव रियाज प्रतापगढ़, हर्षित मिश्रा लखनऊ, आदर्श दुबे सागर, अबरार दानिश मौहदा, मुशायरा कन्वीनर करीम असर ललितपुरी व जहीर ललितपुरी रहेंगे। 1 अप्रैल से कब्बालियों का सिलसिला शुरू होगा, जिसमें 1 अप्रैल को टीवी सिंगर इंटरनेशनल फेम निशार जानी व टीवी सिंगर इंटरनेशनल फेमआरिफ आमिल मेरठ, 2 अप्रैल को टीवी सिंगर इंटरनेशनल फेम दानिश इकबाल बॉम्बे व 3 अप्रैल को टीवी सिंगर इंटरनेशनल फेम सलीम जावेद बैंगलौर कर्नाटक व शब्बीर सदाकत साबरी फन पेश करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here