अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों की सेवा का संकल्प लें : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

0
85

दुनियाभर में आज (मंगलवार) को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी नागरिकों से अपने बुजुर्गों की सेवा का संकल्प लेने का आव्‍हान किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि वृद्धजन, परिवार और हमारे जीवन के सशक्त आधार हैं। इनके ज्ञान और अनुभव के अनुपम प्रकाश से हमारा जीवन समृद्ध एवं आलोकित होता है। बुजुर्गों की सेवा करें, इनका सम्मान करें; यही हमारी भारतीय संस्कृति भी है और परंपरा भी। आइए, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अपने बुजुर्गों की सेवा का संकल्प लें और भारतीय संस्कृति को सशक्त एवं पुनर्जागृत करें।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी, जिसके बाद से हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here