Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeहिण्डाल्को हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज-डे

हिण्डाल्को हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज-डे

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर समाज में स्वास्थ्य की प्रमुख कड़ी मानी जेने वाली नर्सों के सम्मान में हिण्डाल्को हॉस्पिटल में समारोह का किया गया वहीं शाम में इस उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हिण्डाल्को ऑडिटोरियम में किया गया।
ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने सभी नर्सेज का अभिवादन किया तथा उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिए जा रहे अमूल्य सहयोग के लिए उनकी सराहना की साथ ही नर्सेज-डे की बधाई भी दी। उन्होंने कहा- हिण्डाल्को संस्थान हॉस्पिटल के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक समान उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें नर्सों का योगदान अतुलनीय है। आप सभी नर्सों ने जिस प्रकार इसको कोरोना काल में मरीजों की सेवा की है, कोविड टीकाकरण में अपनी अहम भूमिका निभाई है वह अविस्मरणीय है। आप सभी की उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
वहीं हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ0 भास्कर दत्ता ने बताया की फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्मदिन के अवसर पर विश्वभर में नर्सेज- डे मनाया जाता है तथा इसी दिन नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु नर्सेज को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने सभी नर्सेज को समाज के अंतिम सिरे तक पहुंचकर सेवा देने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी उपस्थित नर्सेज ने सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वहीं डॉ. पायल डामोर ने पारंपरिक एकल नृत्य, अंशु- शांति व मीना की युगल नृत्य प्रस्तुति ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे देख कर दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए। वहीं हॉस्पिटल के सुशील ठाकुर एवं सुरेश ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से सभी को मदहोश कर दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन सिस्टर गरिमा सिंह एवं शशांक शेखर ने किया वहीं हॉस्पिटल एडमिन विभाग के आशीष रंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सफल बनाने में मैट्रन रश्मिता दास, सि. उर्मिला, सि. लिंटा जॉश, सि. विंसी मैथ्यू, सि. सुवि कौशिक, एडमिन विभाग के रमेश लोहानी व सभी मेडिकल स्टाफ का योगदान सरहानीय रहा।
उक्त कार्यक्रम में एन. एन. रॉय, जेपी नायक, रवि गुप्ता, उज्ज्वल केश, विनोद ठाकुर, वनिता वासनिक, कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, डॉ. अयज गुगलानी, डॉ.मोनिका गुगलानी, डॉ. शोभित, डॉ. एके पाण्डेय, डॉ. सुष्मिता पाण्डेय, डॉ.हारिस अंसारी, डॉ. पटनायक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular