धूम धाम से मना अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस

0
111

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। गुरूवार को क्रिश्चियन हास्पिटल सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० डा० मंजुला सिंह जी (मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका, राहुल सांस्कृत्यायन महिला चिकित्सालय आजमगढ़) एवं विशिष्ट अतिथि सौम्या सिंह जी (सी0ओ0 सदर आजमगढ़) थी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, एवं संस्था के निदेशक डा० अशोक कुमार सिंह जी एवं अन्यगणो ने फ्लोरंस नाईटेंगल के चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प आर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डा० मंजुला सिंह जी ने संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रही सम्पुर्ण नर्सेस को सम्बोधित करते हुये यह बताया कि नर्सेस सेवा देश की सर्वाेत्तम सेवा है। जिस प्रकार की सेवा फ्लोरंेन्स नाईटेंगल ने समाज को दी थी उसी प्रकार की सेवा की अपेक्षा समाज आपसे रखता है। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि सौम्या सिंह जी नेे सभी नर्सेस को उस शपथ को भी याद दिलाया जिसमें बिना जाति धर्म एवं भेद भाव से नर्सेस से इस सेवा की अपेक्षा की जाती है। संस्था में निदेशक डा० अशोक सिंह जी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नर्सेस-डे पर छात्र/छात्रओं द्वारा पोस्टर प्रातियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन कर छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक श्री डा० अशोक कुमार सिंह जी ने किया एवं बच्चो ने नर्सेस की कर्तव्यो से सम्बधित कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्रीमती बीना सिंह मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य जोमी वर्गिस जी, डी0के चौबे, डा0 अजीत पाण्डेय, श्रीराम यादव, शास्वत सिंह, प्रतिभा यादव, गीता राव, डा0 आमीर, डा0 सुदर्शन शर्मा, संदीप मौर्या, सुर्या सिंह, अंकुर सिंह, जय सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रज्ञा पाठक, सर्वेस सिंह, सुधीर विश्वकर्मा, एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण एवं समस्त छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here