Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurकलेक्ट्रेट में उत्साह, उल्लास एवं उमंग से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस

कलेक्ट्रेट में उत्साह, उल्लास एवं उमंग से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में उत्साह, उल्लास एवं उमंग से अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के उपरांत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक ली, जिसमें उद्यमियों की उठाई समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास हेतु संकल्पित है। आज प्रदेश में कारीगरों को सम्मान मिल रहा है, वही ओडीओपी को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। रोजगार में आत्मनिर्भर बनाना मकसद है। आज पूरा प्रदेश तेजी से स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के इस पुनीत मौके पर जिन उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण की चेक प्राप्त हुई है, वह इनका सदुपयोग करते हुए अपने उद्यम को आगे बढ़ाएं। प्रशासन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि छोटे उद्यमियों को मजबूत करने और उन्हें वैश्विक मंच पर लाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। आज जिन लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है। उसका सदुपयोग करें। उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है।उन्होंने मौजूद लोगों को अंतर्राष्ट्रीय में एमएसएमई दिवस की शुभकामनाएं दी।उपायुक्त उद्योग संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। उन्होंने जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केंद्र की ओर से आश्वस्त किया कि उद्यमियों को सरकार की विभिन्न स्कीमों से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular