Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarquee  प्रयागराज मण्डल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन

  प्रयागराज मण्डल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज के दिशा-निर्देशानुसार प्रयागराज मंडल के विभिन्न समपार फाटकों, स्टेशनों तथा रेल परिसरों में  विशेष अभियान चला कर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया। अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 9 जून 2022 को प्रयागराज जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित रेल यात्रियों एवं रोड उपयोगकर्ताओं  को समपार फाटक पर ली जाने वाली सावधानियो सम्बन्धी  संरक्षा संदेश दिये गये|  इस अवसर पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी  प्रदीप कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल  मोहित चंद्रा सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा  अतुल गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन ए के राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य  संजय सिंह एवं मंडल के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
जागरूकता के प्रचार – प्रसार के इसी क्रम में समपार फाटक संख्या 4A (बम्हरौली – मनौरी के मध्य )पर उप मुख्य संरक्षा अधिकारी कुमारी मनीषा गोएल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक , परिचालन  ए.के.राय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, प्रयागराज मण्डल   विकास कुमार एवं सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी  सीरत फातिमा द्वारा रोड उपयोगकर्ताओं को समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरुक किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर रोड उपयोगकर्ताओं को नुक्कड़-नाटक, जागरूकता स्टीकर , पम्फलेट का वितरण कर तथा संरक्षा संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया।  इस क्रम में मंडल के अन्य स्टेशनों, जैसे- दादरी, खुर्जा, अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, चुनार एवं शंकरगढ़ में भी समपार फाटकों तथा रेल परिसर में जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular