एसडीएम के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
386

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बाँदा। तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी रावेंद्र कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या पर महिलाओं ने भाग लिया और अधिकारियों के द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 व दहेज प्रथा एवं सशक्तिकरण को लेकर विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को बताया गया कि शिक्षा व बराबरी की आपकी हकदारी है और महिलाओं को सशक्तिकरण व शिक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों के द्वारा जागरूक किया गया है। इस कार्यक्रम पर विधिक सलाहकार अवधेश पटेल, आरके संतराम, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद हनीफ खां, पीएलबी अखिलेश द्विवेदी, बुद्धराज सहित सैकड़ों की संख्या पर महिलाएं मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here