अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई बाइक आदि बरामद

0
321

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटी गई मोटर साईकिलें, सिम सहित मोबाइल फोन व 02 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।
वादी आशीष कुमार पुत्र रामसनेही निवासी खपुरवा मजरे गेहेन्दवर थाना सतरिख ने थाना सतरिख पर सूचना दी कि गत 19 सितम्बर को हुण्डई वेयर हाउस सफेदाबाद से ड्यूटी करके मोटर साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में किंग ईंट भट्ठा के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने असलहा से धमकाकर मेरी मोटर साइकिल, मोबाइल व एटीएम छीन लिया।
स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज सुनील गुप्ता उर्फ राजन पुत्र स्व. राम उदित गुप्ता व विशाल पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी याकूतगंज थाना जैदपुर, पिण्टू उर्फ दिलीप कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम बरौलिया थाना जयथरा जपनद एटा, रविकान्त पुत्र आमोद बाबू निवासी ग्राम बारी थाना पाली जनपद हरदोई को हैदरगढ़ रोड से ग्राम छेदानगर के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे  से लूटी गई 02 अदद मोटर साइकिल UP 41 N 8040 पैशन प्रो यूपी 41 AX 1433 एचएफ डीलक्स, एक अदद मोबाइल, एक अदद सिम, 02 फर्जी आधारकार्ड व 2 तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस बरामद किया गया। इनके विरूद्ध थाना सतरिख पर शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि इनका एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, सीतापुर व आस-पास के जनपदों में राहगीरों से लूट की घटना कारित करते है। यह सभी घटना कारित करने हेतु लूटी गई मोटर साइकिलों तथा फर्जी आधार कार्ड के सहारे फर्जी नामों से ओला आदि के माध्यम से वाहनों को बुक करते है और रास्ते में सुनसान स्थान पर मोटर साइकिल व मोबाइल लूट लेते है। इस तरह से थाना सतरिख, थाना रामसनेहीघाट तथा जनपद सीतापुर के थाना संदना में लूट की घटना कारित की गई। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here