बीमा कंपनियों का करोड़ो हडपने वाले अंतर्राज्यीय गैग का खुलासा

0
19
कैंसर जैसे गंभीर रोगों के बीमारों का बीमा कर बीमा कंपनियों का करोड़ों रुपया हड़पने वाले अंतर्राज्यी गैंग का सम्भल पुलिस ने खुलासा किया है ग्यारह लाख रुपया कैश, कार, उन्नीस एटीएम समेत पुलिस ने गैंग सरगना समेत दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पच्चीस हजार का इनाम दिया है।
मामला रजपुरा थाना इलाके का है जहां भीषण कोहरे में तेज रफ्तार तरीके से दौड़ रही एक कार को पुलिस द्वारा रोकने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। कार चला रहे शख्स की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बैग से ग्यारह लाख से अधिक कैश, उन्नीस एटीएम आईकार्ड एवं आधार कार्ड मिले पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि गैंग कैंसर जैसे गंभीर रोगों के मरणासन्न लोगों का बीमा करता थे। प्रीमियम जमा करने के साथ ही कागजी औपचारिकता का पूरा काम भी गैंग करवाता था गैंग के सदस्य गांव कस्ब़ों से बीमार ल़ोगों को ढूंढ़ कर विभिन्न बीमा कंपनियों में उनका बीमा कराते थे। वहीं कुछ मामलों में मृतक का बीमा कर बाद की डेट का मृत्युसर्टिफिकेट बनवाते थे। बैंक में नामिनी का खाता खुलवा कर अपना मोबाइल नंबर खाते पर लगवाते थे तथा बैंक का एटीएम पासबुक अपने पास रख लेते थे। बीमित बीमार की मौत हो जाने पर नामिनी को चंद रुपए देकर बाकी राशि बैंक से निकाल कर हड़प लेते थे। पूरे मामले में एसपी ने विस्तृत जांच की बात कहते हुए सरकारी एवं प्राइवेट तमाम और आरोपियों की संलिप्तता तथा उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही है वहीं बीमा कंपनियों से इस संबंध में जानकारी मांगी तथा नामिनीज से अपनी शिकायत पुलिस में करने की अपील की
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here