एनसीएल में अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट 2024 हुई सम्पन्न

0
178

अवधनामा संवाददाता

ओवरआल चैम्पियनशिप में अमलोरी परियोजना रही विजेता

मुख्यालय की इंदुबाला और अमलोरी की तृप्ति पुरी बनी महिला वर्ग की चैम्पियन

पुरुष वर्ग में जयंत के जगत वैश्य रहे अव्वल

सोनभद्र/ सिंगरौली रविवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र स्थित विजय स्टेडियम में अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का भव्य समापन हुआ। गत शनिवार से आरंभ हुई इस 2 दिवसीय अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता मे एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 525 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (जयंत) ए. एन. पांडे, महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल शफदर खान, महाप्रबंधक (अमलोरी) आलोक कुमार, श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य – सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री ओ पी मालवीय, बीएमएस से आर के पांडे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओआई सचिव सर्वेश सिंह, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं सभी परियोजना व इकाइयों से अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में दौड़ प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त 100 मीटर हर्डल, 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, लौंग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो, पोल वाल्ट, तीरंदाजी में कुल 38 स्पर्धाएं खेली गई।

इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियनशिप में अमलोरी क्षेत्र सर्वाधिक 99 अंकों के साथ विजेता तथा जयंत क्षेत्र 63 अंकों के साथ उप विजेता बना। इसी के साथ एकल चैम्पियनशिप में जगत वैश्य (जयंत) पुरुष वर्ग की चार दौड़ स्पर्धाओं 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर में विजेता बने।

वहीं एकल चैम्पियनशिप महिला वर्ग में तृप्ति पुरी (अमलोरी) चार दौड़ स्पर्धाओं के साथ हाई जंप की विजेता रही। साथ ही मुख्यालय की इंदुबाला शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, ट्रिपल जम्प, जैवलीन थ्रो में सर्वाधिक अंक अर्जित कर इन प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here