जहरखुरानी से सम्बन्धित अन्तरप्रान्तीय वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
114

अवधनामा संवाददाता

 
चोपन/ सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर वांछित / वारण्टी / पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में मु ०अ० सं० 220/2022 धारा 328 , 379 , 411 से सम्बन्धित वांछित अभि० राजन केशरी पुत्र काशी केशरी निवासी अमाव बड़का हालपता खरीगाँव थाना चैनपुर जिला कैमुर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभि० द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.08.2022 को अहरौरा में एक व्यक्ति को रेनूकूट जाने के नाम पर अपने साथ बैठाकर लाते समय लोोढ़ी टोल प्लाजा पर पहुंचकर बैठे व्यक्ति को बिस्किट खिलाकर अर्ध बेहोश कर दिये व उसका एटीएम,सोने का लाकेट,अंगुठी, मोबाइल व कुछ नगद रुपया लेकर उससे अर्धमुर्क्षित अवस्था में एटीएम का पिन पूछकर कोटा के जंगल में मुर्छित अवस्था में ही छोड़कर चले गये तथा रेनूकूट बैंक से 25000 / – रुपया निकाल लिए । इस घटना में मेरे साथ मेरा साथी पिन्टू उर्फ राकेश शाह पुत्र पुरे शाह निवासी अमाव थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार भी था , जिसे दिनांक 13.11.2022 को लूटी गयी उपरोक्त सामग्री के साथ थाना चोपन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा अभि० राजन केशरी द्वारा यह भी बताया गया कि मैं थाना चैनपुर भभुआ बिहार से जघन्य अपराध जैसे हत्या , लूट में कई बार जेल जा चुका हूँ ।1. गिरफ्तार अभि.का विवरण राजन केशरी पुत्र काशी केशरी निवासी अमाव बड़का हाल पता खरीगाँव थाना चैनपुर जिला कैमुर भभुआ बिहार| गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र.नि. लक्ष्मण पर्वत,उ.नि.त्रिभुवन राय ,का० दिलीप कश्यप, का ० आशुतोष सिंह , का० दीपक वर्मा शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here