Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस मुठभेड़ में अंतरप्रांतीय बदमाश को लगी गोली, चार गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में अंतरप्रांतीय बदमाश को लगी गोली, चार गिरफ्तार

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले की स्वाट व पटहेरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार बार्डर के शिव सरेया से रामकोला चट्टी के तरफ जाने वाली नहर पटरी पर अंतरप्रांतीय अपराधियो के गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जहां एक अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए चार और बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि करीब एक बजे अपने टीम के साथ थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश सिंह बिहार बार्डर के तरफ अपराधियो की सुरागकशी व धर पकड़ के लिए निकले थे। समउर तमकुही मार्ग के डूभा तिराहे पर पुलिस टीम रुक कर किसी योजना पर विचार कर रही थी तभी स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा भी पहुच गए। कुछ देर में समउर के तरफ से तीन बाइको पर चार लोग आते दिखाई दिए। नजदीक पहुचने पर बाइक सवार पुलिस की गाड़ी देख पीछे लौटकर शिवसरया के तरफ से रामकोला चट्टी के तरफ जाने वाली नहर की पटरी पकड़ कर भागने लगे। सन्देह होने पर पुलिस टीम भी पीछे लग गयी। पुलिस को पीछा करते देख अपराधियो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाद उनकी बाइक असंतुलित हो गयी और पुलिस ने उन्हें घेरकर चार बदमाशो को पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान राजेश कुशवाहा निवासी रानी पाकड़ थाना मुसफिल जनपद पश्चिम चंपारण के रूप में हुई। अन्य बदमाशी की पहचान सुरेश प्रसाद व परमेन्द्र कुमार तिवारी निवासी रानी पाकड़ थाना मुसफिल जनपद पश्चिम चंपारण व चौथे की पहचान बलिस्टर दास निवासी शिक्षक नगर थाना नगर टाउन जनपद पश्चिम चंपारण के रूप में हुई। राजेश कुशवाहा के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने अपराधियो के पास से दो तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा करतूस व एक खोखा 315 बोर के साथ बिना नम्बर की तीन बाइक, चार मोबाइल फोन व बारह हजार आठ सौ पचास रुपये नगद बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान चौकी प्रभारी फाजिलनगर आलोक यादव, एसआई सुभाष चन्द्र, व सिपाही दीपक, जयहिंद, सूबेदार, दिनेश सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियो पर यूपी व बिहार में मुकदमे दर्ज है। यहा है बैंकों के अगल बगल रेकी कर भोले भाले व बृद्ध लोगो से रुपये लूट कर भाग जाते थे। उन्होंने अपराधियो के इनमिया होने की भी बात कही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular