अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने बुधवार को चोरी के सामान के साथ चार अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से चोरी की बाइक, सोलर पैनल व पंपिंग सेट बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों में अनीश यादव पुत्र झिन्नू यादव निवासी विशुनपुरा थाना अहिरौली, विशाल राजभर उर्फ साधू पुत्र सीताराम निवासी विशुनपुरा, सुनील सिंह उर्फ भुअर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी विशुनपुरा, भुआल राजभर पुत्र स्व. धनवन्त राजभर निवासी विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को थाना क्षेत्र के सहजौली चौराहे के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 दोपहिया बाइक बिना नम्बर प्लेट की एक पल्सर बाइक बिना नम्बर की हीरो स्पलेण्डर प्रो व एक प्लेटिना, एक पम्पिंग सेट 1 मोटर पम्प व 2 टुल्लू पम्प, 4 सोलर पैनल 1 बैट्री, 2 मोबाइल फोन की बरामदगी की।
पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि यह शातिर चोरों का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है यह गिरोह दिन में बाइक से घूम घूम कर थाना क्षेत्र व गैर जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी रेकी करते हैं और जहां सुनसान जगह पाते हैं वहां पर स्थित सामानों को चिन्हित कर लेते हैं और उसे मौका पाकर रात्रि के अंधेरे में चुरा लेते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार, शुभम भार्गव जुगेश कुमार आनन्द, हेड कांस्टेबल रामनिवास भार्गव, कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, विजय यादव शामिल रहे।