अवधनामा संवाददाता
मौदहा। आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रचलित लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा थाना मौदहा क्षेत्र अंतर्गत अन्तर्जनपदीय बॉर्डर बैरियर को चेक कर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनाव के दृष्टिगत बैरियर पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करें। साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित क्रियाशील या ऐसे अपराधी जो आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए पाबंद किया जाए।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।