अन्तर्जनपदीय 03 शातिर लुटेरे चोर गिरफ्तार, तीन लूट की घटनाओं का खुलासा

0
167

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट की तीन घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय 03 शातिर लुटेरों, चोरों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे से लूट के 26 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लोहे की रॉड, एक मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से सोमिल कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश रावत निवासी मोहनगंज मजरे इब्राहिमपुर कला, राजेन्द्र चौहान उर्फ टुट्टा पुत्र नरेश चौहान निवासी पीड़, संजय चौहान पुत्र रामनरेश निवासी खेवली थाना देवा को नरैनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूट, चोरी के कुल 26 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट, एक लोहे की रॉड, तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर दर्ज अभियोग में बरामदगी एवं साक्ष्य के आधार पर धारा की बढ़ोत्तरी की गई।
एसपी ने बताया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है जो संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु लूट/चोरी आदि जैसी घटनाएं बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में कारित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत हाजी काजीपुर पर स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की मोटर साइकिल की डिग्गी से नकदी चोरी करने व 11 दिसम्बर की रात्रि को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलूकपुर स्थित देशी शराब के ठेका के सेल्समैन से नकदी छीन लेने व दिनांक 16 की रात विशुनपुर धर्मकांटा के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल व नकदी छीन लेने की घटना कारित की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here