अंतर महाविद्यालयीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का जेबीएस डिग्री कॉलेज में आयोजन

0
66

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा प्रायोजित अंतर महाविद्यालयीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुल्हदेपुर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह व संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश सिंह द्वारा माता सरस्वती व श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कई महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विभागाध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बदोसराय-टिकैतनगर मार्ग को प्रशासन की मदद से पूरी तरह रोक दिया गया। प्रतियोगिता में लगभग 98 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पहले बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें रामनगर पीजी कॉलेज के छात्र धर्मवीर यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीता देवी महाविद्यालय के छात्र अगम विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान तो वहीं रामनगर पीजी कॉलेज से ही शुभम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बालिका वर्ग की प्रतियोगिता करायी गई, जिसमें सीता देवी महाविद्यालय की छात्रा मानसी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं जे०बी०एस० पीजी कॉलेज दुल्हदेपुर टिकैतनगर की छात्रा नीतू को द्वितीय स्थान तथा जे०बी०एस० पीजी कॉलेज से ही आंचल द्विवेदी बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका में अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा नामित लखनऊ से संतोष जायसवाल आर्मी से सेवानिवृत्त राष्ट्रीय खिलाड़ी, अरुण श्रीवास्तव अध्यक्ष जगदंबा फाउंडेशन मधुदत्त जोशी उपाध्यक्ष जगदंबा फाउंडेशन, साइकिलिंग प्रतियोगिता की प्रदेश विजेता अनुष्का शर्मा व तनु भारती तथा संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी हिमांशु सिंह,अरविंद यादव द्वारा प्रतियोगिता सकुशल संपन्न कराई गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मालिनपुर रामकिशोर वर्मा, राजकरण रावत, समाजसेवी पंडित लीलाधर मिश्र, दुर्गेश दीक्षित, मो० शुएब आदि समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिका उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here