Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarकल से चलेगा सघन टीबी रोगी खोज अभियान, 15 टीम एवं 3...

कल से चलेगा सघन टीबी रोगी खोज अभियान, 15 टीम एवं 3 सुपरवाइजर गठित

अवधनामा संवाददाता

कसया ब्लाक की कुल आबादी के 20 प्रतिशत संख्या के 15 ग्रामों में घर घर जायेगी टीमें

कसया, कुशीनगर। आगामी 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कुल दस कार्यदिवसों में सघन टीबी खोज अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिये स्थानीय सीएचसी मीटिंग के मीटिंग हाल में 10 टीमों का एवं डीएमसी-सेखवनिया में 5 टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि सघन टीबी खोज अभियान के लिये ब्लाक आबादी के कुल जनसंख्या के 20 प्रतिशत आबादी के 15 ग्रामों का चयन किया गया। जिसमें ज्यादातर मुसहर बाहुल ग्रामो को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिये कुल 15 टीमों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य होंगे जो कार्यक्रम के दौरान घर घर जाकर लोगों को टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बताते हुये उनकी स्क्रीनिंग करेगे तथा सम्भावित व्यक्तियो के बलगम के नमूनों को एकत्र कर उनके सैम्पल जाँच हेतु सीएचसी के लैब में लायेंगे। जहाँ उनकी जाँच होगी तथा जाँच में पॉजिटिव निकले मरीजों का उपचार किया जायेगा तथा उन्हें पोषण योजना का भी लाभ दिया जायेगा। 15 टीमों के कार्यो की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिये 3 सुपरवाइजर को लगाया गया है। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस अभियान दौरान ही क्लोज सेटिंग वाले स्थलों जैसे-बृद्धा आश्रम,मदरसा एवं कस्तूरबा विद्यालय में भी टीबी की स्क्रीनिंग की जायेगी जिसका माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक टीबी रोगियों को चिंहित कर उनका निःशुल्क उपचार शुरूकर उन्हें पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह उनके खाते में भेजा जायेगा। एसटीएस शाहिद अंसारी ने बताया कि अभियान के दौरान सभी टीमें प्रतिदिन 50 से 65 घरों का भ्रमण करेगे एवं घर के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग करेंगे।

इस दौरान डॉ गौतम जी गौरव, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ उमेश मल्ल,एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी, विनोद वर्मा,एल ए उमेश, ब्लाक लेखा प्रबन्धक राकेश पांडेय, बीसीपीएम प्रकाश, आईटीसी काउंसलर पूनम भारती,एलटी प्रमोद भारती, अशोक गुप्ता, नगीना यादव, रामदौड़ यादव, पुन्नू कुशवाहा, कालिंदी देवी, संजू देवी, निर्मला सिंह, सीमा देवी, रीता देवी, सिंगारी देवी, सुशीला यादव आदि उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular