थाना विण्ढमगंज, थाना शाहगंज, चौकी चकरिया तथा चौकी चेरुई पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग

0
85

Intensive combing done by police station Vindhamganj, police station Shahganj, outpost Chakaria and outpost Cherui

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra) जनपद सोनभद्र मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 26.07.2021 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम धूमा व मेदनीखाड़ के जंगली इलाकों मे पीएसी बल एवं क्यूआरटी टीम के साथ, थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम महुअरिया व जुड़ौली में, चौकी चेरुई पुलिस द्वारा ग्राम गोराघर व मड़कुरी मे तथा चौकी चकरिया पुलिस द्वारा ग्राम चकरिया तथा ससनी मे मयपीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी । कॉम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here