महानगर अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क

0
88

Intensified public relations led by metropolitan president Iftikhar Hussain

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। (Prayagraj)  शहर पश्चिमी विधान सभा के वार्ड 48 की सपा समर्थित उम्मीदवार सरिता सिंह को गमला तो 49 के चन्द्र प्रकाश चौधरी और वार्ड 50 की प्रत्याशी उर्मिला देवी को मिला कुलहाड़ी चुनाव चिन्ह।

ज़िला पंचायत चुनाव मे शहर पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र वार्ड 48,49,50 से सपा समर्थित उम्मीदवारों के प्रचार को पहोँचे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अकबरपूर,मेंडवारा,कादिलपूर,टिकरी,गोपालपूर,आदि क्षेत्रों मे लोगों से सपा समर्थित प्रत्याशीयों को जिताने की अपील करते हुए कहा की भाजपा अब जाने वाली है।प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारीयों को भी भाजपा के जाने का आभास हो गया है जिसका उदाहरण गत दिवस प्रतापगढ़ मे देखने को मिला की किस तरहा भाजपा विधायक को एस पी ने कपड़े फाड़ कर पिटाई की वहीं ताज़ा उदहारण कौशाम्बी के विधायक की गाड़ी को मुख्यमंत्री की फ्लीट मे घुसने पर सीज़ कर विधायक की जमकर फज़ीहत की।यह दोनो उदाहरण भाजपा के पतन की ओर इशारा कर रहे हैं।वार्ड 48 से सपा समर्थित प्रत्याशी सरिता देवी पत्नी नेपाल सिंह पटेल,वार्ड 49 से चन्द्र प्रकाश चौधरी व वार्ड 50 से उर्मिला देवी माता युवा नेता राहुल रामदीन के प्रचार मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जहाँ जनसंपर्क करते हुए गाँव गाँव की खाक छानी वहीं क्षेत्र के रसूखदार लोगों के बीच जा कर समाजवादी सरमर्थित उम्मीदावारों को अधिक से अधिक वोट दिलाने और किसान विरोधी सरकार को सबक़ सिखाने का आहृवान भी किया।जनसंपर्क करने वालों मे सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,राजकुमार पटेल,वज़ीर खाँ,मयंक यादव,अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,सै०मो०अस्करी,शकील अहमद,जसवंत यादव,ओ पी यादव,फैज़ी इशरत आदि नेता शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here