पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर मना एकीकृत निक्षय दिवस

0
603

अवधनामा संवाददाता

कार्यक्रम के दौरान 417 संभावित मरीजों की हुई जांच

बाराबंकी। जनपद में क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहा है। जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सोमवार को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 447 ओपीडी किया गया जिसमें 29 टीबी के लक्षण वाले की व्यक्तियों की जांच की गई। वहीं पुराने मरीजों का इलाज एवं पोषण को लेकर जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल डा विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में एकीकृत निक्षय दिवस पर निक्षय गतिविधियों के साथ कुष्ठ, फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया। इन बीमारियों के रोगियों को चिन्हित कर उन्हें उपचार, परामर्श व आवश्यक दवाएं दी गई। इस दौरान कुल 447 ओपीडी हुआ। इसमें से संभावित टीबी के लक्षण वाले 94 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए। जिसमे से 29 बलगम के नमूनों की जांच हुई जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी । इसके अलावा 5 एक्सरे, एवं 11 से अधिक शुगर के लक्षण वालों की जांच की गई।
जिला समन्वयक शिप्रा सिंह ने बताया कि एकीकृत निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत यानि 94 मरीजों की बलगम जांच सुनिश्चित की गई। इस दिवस पर आए सभी संभावित टीबी मरीजों के बलगम की जांच के लिए उन्हें दो डिब्बियाँ दी जा रहीं है। पहली बलगम की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर दोबारा सुबह के बलगम की जांच की जाएगी। दूसरी जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही मरीज का इलाज चलने तक निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए महीना पौष्टिक भोजन के लिए दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here