जनपद हमीरपुर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन 2025-26 के तहत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के अंतर्गत कृषकों को नवीन उद्यान रोपण और संकर शाकभाजी की खेती के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा, जिससे सभी वर्ग के किसानों को लाभ मिलेगा।योजना के तहत नवीन उद्यान रोपण के लिए 7.680 लाख रुपये का वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 3 हेक्टेयर पपीता (2 हेक्टेयर सामान्य, 1 हेक्टेयर अनुसूचित जाति), 1 हेक्टेयर लाइम एंड लेमन्स (3×3, अनुसूचित जाति), 4 हेक्टेयर लाइम एंड लेमन्स (6×6, 3 हेक्टेयर सामान्य, 1 हेक्टेयर अनुसूचित जाति), 3 हेक्टेयर स्ट्राबेरी (2 हेक्टेयर सामान्य, 1 हेक्टेयर अनुसूचित जाति), 5 हेक्टेयर बेर (4 हेक्टेयर सामान्य, 1 हेक्टेयर अनुसूचित जाति), 1 हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट (सामान्य), और 3 हेक्टेयर करौंदा (2 हेक्टेयर सामान्य, 1 हेक्टेयर अनुसूचित जाति) शामिल हैं। करौंदा के पौधे खेत की मेड़ पर लगाकर भी किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 100 हेक्टेयर (80 हेक्टेयर सामान्य, 20 हेक्टेयर अनुसूचित जाति) संकर शाकभाजी की खेती के लिए 24 लाख रुपये का वित्तीय लक्ष्य रखा गया है।जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बताया कि इच्छुक कृषक पोर्टल www.dbt.uphorticulture.in पर आधार कार्ड, पासबुक, खातौनी और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।यह योजना कृषकों के लिए आय वृद्धि और आधुनिक बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।