अवधनामा संवाददाता
ललितपुर(Lalitpur)। इन्टैक ललितपुर चैप्टर के वृक्षारोपण अभियान 2021 के क्रम को आगे बढाते हुए पनारी स्थित एक महाविधालय प्रांगण में 5 हजार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि यह एक पावन पुनीत कार्य है जिससे न केवल हमें बल्कि हमारी आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिलता है। उन्होनें कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक पौधारोपण का महत्व समझते हुए अपने परिवार के सदस्य संख्या के बराबर पौधारोपण कर उनका संरक्षण करे, तो हम इस पृथ्वी के पर्यावरण को अच्छा बना सकते हैं। आज जबकि कोविड जैसे महामारी ने मानव जीवन के महत्व को समझाया है और हमें इस सभी के बारे में सोचने पर मजबूर किया है, ऐसे में हम सभी को अब इस दिषा में जागरुक होना पडेगा। हमें समझना होगा कि जिस तरह से हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नये आयाम देना चाहते हैं उसी तरह एक स्वच्छ प्रदूशण रहित वातावरण भी देना हमारा कर्तव्य है। यह कार्य सिर्फ सरकार के भरोसे पर नहीं किया जा सकता इसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। राज्मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेष को हरा भरा बनाने के लिए प्रदेष भर में वृक्षारोपण अभियान चलाकर 30 करोड़ पौधारोपण कर एक नया रिकार्ड बनाया है। इंटैक ललितपुर चैप्टर के संयोजक सन्तोश कुमार षर्मा ने कहा कि वृक्ष बहुउपयोगी होते हैं जो पृथ्वी से प्रदूशण दूर करने के साथ हमें प्राणवायु उपलब्ध कराते हैं, ऐसे में हम सभी को बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। धार्मिक ग्रंथों में भी वृक्ष लगाने को पुण्य कार्य माना गया है। वर्तमान समय में जबकि समूचा विष्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में वृक्षों का महत्व और बढ़ जाता है। हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा। हमारे पूर्वजों ने इसके महत्व को समझा और इस दिषा में काफी कार्य किया। ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि ख्ुाषहाल भविश्य के लिए धरती माता को हरा भरा बनाकर जायें क्योंकि किसी ने सही कहा है कि हरियाली में ही खुष्हाली है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की सेवा है इस कार्य के लिए यदि हमें जरा भी अवसर प्राप्त होता है तो हम सभी को आगे आना चाहिए। इंटैक की सराहना करते हुए उन्होनें अन्य संस्थाओं से भी इस तरह वृक्षारोपण अभियान चलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि हम विगत कई वर्शों से प्रतिवर्श कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण करते रहे हैं जिसका सुखद परिणाम अब यहां दिखाई देने लगा है। आज जब हम अपने लगाये हुए पेड़ों को बढ़ता हुए देखते हैं तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। हमें यह संतोश होता है कि हम प्रकृति के लिए, धरती मां के लिए कुछ सकारात्मक कर रहे हैं। उन्होनें कहा महाविद्यालय परिवार आज रोपे गए वृक्षों की पूरी तरह देखभाल करेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटैक संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने की और संचालन कालेज प्राचार्य डा.महेश कुमार झा ने किया।
इस दौरान रमाकान्त तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित, सौरभ यादव, प्रो.डा.मुकेश यादव, रत्ना यज्ञिक, प्राचार्य डा.सूफिया, डा.अल्का यादव, सोनू यादव, साधना, रंजना श्रीवास्तव, इल्यिास अली, डा.विनोद रजक सहित कालेज के तमाम षिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।