मत्स्य पालकों को बीमा प्रमाण पत्र, 54 किसानों में कृषि बीज किट वितरित

0
141
अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। मंडी समिति सफदरगंज में कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को योजनाओं के बावत जानकारियां देने के साथ पशुपालन व फसल सहित बीज के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर ने किया।
ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसकी जानकारी करने के साथ ही उसका लाभ उठाकर अच्छी खेती करके मुनाफा कमाया जा सकता है उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य सरकारों के सहयोग पूरे देश में पशुधन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिसे पशु मेले के रूप में आयोजित करके पशुपालन विभाग ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों काे लाभान्वित करने की कोशिश करता है। इसी कड़ी में उन्हें बहुत खुशी है कि जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार पशुधन मेले का आयोजन किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष शंशाक कुशमेश एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी अमरीश रावत ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान, विविध प्रकार के बीज व उस पर अनुदान तथा कृषि के नवीन तकनीकों की जानकारी दी। कहा कि इसका लाभ उठाकर खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी इसी प्रकार कृषि वैज्ञानिक डॉ रेनू सिंह ने फसलों से होने वाले फायदे व उन पर लगने वाले कीटों की बावत जानकारी देते हुए फसलों को कीटों से बचाने के गुर बताने के साथ ही पशुपालन की जानकारी दी। मत्स्य निरीक्षक रमेश चंद्र रावत ने सात मत्स्य पालकों को बीमा प्रमाण पत्र वितरित किया तथा 54 किसानों को कृषि बीज की किट वितरित की गई।
इस दौरान एमएलसी अंगद सिंह, उपकृषि संभागीय अधिकारी अनुदेशा देव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरन वाजपेयी, सेवानिवृत्त एडीओ पीपी अशोक कुमार, अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा, सचिव सुनील कुमार वर्मा, कृषक गुरुचरण वर्मा, रामकुमार वर्मा, प्रेमशंकर, रामकैलाश रावत, शेर बहादुर, कमलेश वर्मा, अमर सिंह, विजयपाल वर्मा, राजितराम वर्मा, समीर वर्मा, विनय वर्मा, रामफेर वर्मा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
फ़ोटो न 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here