बाबा साहब के अपमान से आमजन को पहुंची ठेस : बसपा

0
37
महामहिम राष्ट्रपति को बसपा ने प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन

ललितपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर का नाम सम्मान से न लिये जाने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने प्रदर्शन करते हुये देश की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। प्रदर्शन करते हुये बसपा पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की। महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में बसपा ने बताया कि हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के निर्माता एवं करोड़ों बहुजनों के मसीहा प्रेरणास्रोत, उद्धारक बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। बताया कि यह न केबल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता, जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। कहा कि इससे लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुये उचित कदम उठाये जाने की मांग उठायी है। प्रदर्शन करते हुये अनेकों बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here