महोबा । बिजली चोरी रोकने और वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब शहर में इंसुलेटेड बिजली लाइन बिछाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। शहर के अधिकांश इलाकों में इंसुलेटेड बिजली लाइन बिछा दिए जाने से बिजली चोरी की समस्या से निजात मिल गई है। साथ ही वोल्टेज भी बढ गया है। बिजली चोरी बंद हो जाने से सरकार को लाखों रुपये राजस्व का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में बिछी बिजली लाइन के तारों में लोग कटिया डालकर चोरी करते थे। लेकिन इंसंुलेटेड बिजली लाइन बिछा दिए जाने से अब बिजली चोरी की समस्या से निजात मिल गई है। चाह कर भी लोग बिजली की चोरी नही कर पा रहे है। बिजली चोरी थम जाने से अब अच्छा वोल्टेज आने से पंख,े टीवी, धड़ल्ले से चल रहे है।
शहर में चारों तरफ इंसुलेटेड लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कई मोहल्लों में इंसुलेटेड बिजली लाइन पूरा हो चुका है। अब मकनियापुरा, नैकानापुरा और गांधीनगर में तेजी से इंसुलेटेड बिजली लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। जबकि आधे शहर में इंसुलेटेड बिजली लाइन बिछा दी गई हैं।
Also read