Wednesday, September 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarसीडीपीओ दुदही व फाजिलनगर का वेतन रोकने का निर्देश

सीडीपीओ दुदही व फाजिलनगर का वेतन रोकने का निर्देश

अवधनामा संवाददाता

कार्य में शिथिलता व लापरवाही पर सीडीओ ने की कार्यवाई

पोषण समिति की समीक्षा बैठक सीडीओ ने दिया सख्त निर्देश

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में पोषण समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बाल विकास परियोजना दुदही व फाजिलनगर को आरोप पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया एवं सूचकांको के सुधार जब तक न हो जाय तब तक वेतन न आहरित करने हेतु निर्देशित किया गया

बैठक में आधार वेरीफिकेशन, होमविजिट तथा पोषाहार वितरण में खराब प्रगति रहने वाले सी०डी०पी०ओ० को निर्देशित किया कि सम्बन्धित आंगनबाड़ी को सेक्टरवार 10-10 कार्यकत्रियों को अपने समक्ष बुलाकर पोर्टल पर फीडिंग करावें व समीक्षा करें। कार्य नहीं करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करें या सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें। कई सूचकांक खराब रहने के कारण बाल विकास परियोजना दुदही, फाजिलनगर को आरोप पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सूचकांको के सुधार जब तक न हो जाय तब तक वेतन न आहरित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पोषण माह में गतिविधि फीडिंग की समीक्षा की, जनपद की रैकिंग 13वी रही एवं जिसमें बेहतर कार्य करने सेवरही व हाटा का रहा, उन्हें प्रशस्ति पत्र देने हेतु निर्देशित किया। सम्भव अभियान की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाली परियोजना दुदहीं, फाजिलनगर व पडरौना के सी०डी०पी०ओ०/प्र० को निर्देश दिया गया कि एमओआईसी के साथ बैठकर एएनएम को बुलाये व वार्ता करें एवं ई-कवच पोर्टल पर फीड नही करती है उसके बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत करावें एवं जो बच्चे पूर्व से ई-कवच में दर्ज है उनका नियमित फालोअप करे तथा एस ए एम श्रेणी से बाहर लाएं। उन्होंने गोदभराई एवं VHSND सत्रो की समीक्षा करते हुए आंगनबाडी को निर्देशित किया कि वह वजन मशीन, स्टूडियो आदि सभी यन्त्र लेकर उपस्थित रहें एवं वजन करे व पोर्टल पर फीड करें एवं CBE का आयोजन करें व पोर्टल पर फीड करें व दस्तक अभियान में सक्रिय भूमिका निभाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular