पूर्वांचल विवि में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फार्म सत्यापन के नोडल सेंटरों को निर्देश

0
92

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फार्म सत्यापन के संबंध में नोडल सेंटरों को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। छात्रों द्वारा भरे गए प्री- पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फार्म का ऑनलाइन सत्यापन नोडल सेंटरों के प्रभारी व प्राचार्य द्वारा तीन सितंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छात्रों से फार्म की हार्ड कॉपी सम्बंधित नोडल सेंटर पर जमा की जानी है। इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सम्बंधित नोडल सेंटरों में विश्वविद्यालय परिसर, टीडी पीजी कालेज जौनपुर, राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ, श्री गणेश राय पीजी कालेज डोभी, गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर, राजकीय महिला डिग्री कालेज शाहगंज जौनपुर, पीजी कालेज गाजीपुर, राजकीय महिला कॉलेज गाजीपुर और महंथ रामा श्रयदास पीजी कालेज भुड़कूड़ा गाजीपुर शामिल है। साथ ही विश्विद्यालय में प्रशासनिक बदलाव किया गया है।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह के आदेश पर कुलसचिव दीपक कुमार सिंह को विकास सेल से हटाकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा विभाग के कार्यों, मूल्यांकन और परिणामों को समयबद्ध रूप से पूरा करना है। उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह को विकसित एवं अनुरक्षण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here