एसडीएम चरखारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद सचिवों को दिया आदेश
महोबा । विकासखंड चरखारी सभागार में बुधवार को उपजिलाधिकारी डा0 प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की प्रगति के बावत समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने फार्म रजिस्ट्री, राशनकार्ड, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की उपस्थित अधिकारियों से जानकारी हासिल कर ग्राम पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही रिवई सूपा व अन्य गांवों की अतिक्रमणमुक्त भूमि को चारागाह में संरक्षित करने के भी निर्देश दिए।
विकासखंड सभागार चरखारी में आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम ने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र ग्रामीण को मिलना चाहिए। कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में तालाबों की खुदाई कर जल संचयन सुनिश्चित करे जिससे गर्मी में उत्पन्न होने वाली पानी की समस्या से राहत मिल सके। बैठक में फार्म रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, राशन कार्ड, ईकेवाईसी आदि की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण करने के एसडीएम ने संबन्धित अधिकारियों को निदेर्शित किया।
एसडीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, गोआश्रय स्थल संचालन की भी जानकारी ली, साथ ही ग्राम पंचायत रिवई बम्हौरी कलां, गौरहारी और सूपा में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को चारागाह के रूप में संरक्षित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने आवास योजना, पेयजल, सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी दी। एडीओ पंचायत नीतेंद्र सिंह सेंगर ने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से रुबरू कराया। इस मौके पर एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा, एडीओ समाज कल्याण शेख नदीम सोएब दुर्रानी, शादाब रजा खान, आदित्य सिंह, सोहेल दुर्रानी, सतीश वर्मा, शिवांक यादव स्वाति रिछारिया, रोहित गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।