जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिये निर्देश

0
209

अवधनामा संवाददाता

शाहजहाँपुर।  जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की तैयारियों के संबंध में समस्त पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं कोई भी संशय होने पर प्रशिक्षकों से पूछकर उसका समाधान प्रशिक्षण सत्र के दौरान अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि जितना बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतनी ही आसानी से चुनाव संपन्न करा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्वाचन है, इसलिए इसकी गंभीरता को समझते हुए निर्वाचन संपन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स का पूर्णतया पालन करते हुए निर्वाचन संपन्न कराया जाये। मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं वोटिंग कंपार्टमेंट को गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाये। सथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु सामग्री प्राप्त करते समय इसका चेकलिस्ट से मिलान अवश्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चेक प्वाइंट्स को गंभीरता पूर्वक समझते हुए निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया।प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के विषय में आवश्यक जानकारियां विनम्रता पूर्वक उपलब्ध करायी जायें। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीश चंद्र पाठक एवं उपजिलाधिकारी सदर सतीश चंद्रा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here