पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की
महोबा। ऐतिहासिक कजली महोत्सव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने उन्हे ड्यूटी संबंधी दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के बावत ब्रीफिंग की।
कजली मेला महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये एसपी के निर्देशन पर सुरक्षा के व्यापक स्तर पर पुलिस व्यवस्थापन किया गया है, सुरक्षा को अचूक बनाये रखने के लिये अस्थाई रुप से एक मेला कोतवाली भी बनाई गई। जिसके प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी बनाये गये हैं साथ ही अस्थाई रुप से तीन चौकियां बनाई गयी है इसके अतिरिक्त सादे वस्त्रों ;एलण्आईण्यूण्द्ध में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए उच्च क्षमता वाले फायर टेण्डर को अलर्ट मोड में रखा जायेगा, इसके अतिरिक्त जनपद में याताताय व्यवस्था के लिए आयोजन स्थल के आस.पास सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्जन किया गया है, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों की ड्यूटी महत्वपूर्ण प्वाइंटो में लगायी गयी है।