अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- नगर निकाय चुनाव 2023 शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। खीरी में चार नगर पालिका के अलावा 08 नगर पंचायत के लिए चार मई को मतदान होगा डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग मीटिंग कर चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने निष्पक्ष, पारदर्शिता, शांतिपूर्वक व सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के उत्तरदायित्व बताए। निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में बनाये गए बूथ को चेक करें। वहां पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें, बूथ तक पहुंचने का रास्ता कैसा है यह देखें। चुनाव के दौरान सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करें।डीएम ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों से सही, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की आप सबकी जिम्मेदारी है। जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित रिटर्निग ऑफीसर, पीठासीन अधिकारी, पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम आदि के फोन नंबर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके। आपसी तारतम्य बनाएं, इससे समस्या का समाधान आसान होता है। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कहीं पर कोई बाधा आती है तो उसकी तत्काल जानकारी उपलब्ध कराए। आप लोग सभी बूथों का भ्रमण कर ले, जिसमें पेयजल, विद्युत, छाया,रैम्प, शौचालय,साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को देख लिया जाए। अगर कहीं पर कोई कमी है तो संबंधित एसडीएम से संपर्क कर निस्तारण कराया जाए, जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना हो तो वह समय से पहुंच जाएं तथा मतदान समाप्ति के बाद समय से मतपेटिका स्ट्रांग रूम पर जमा कराया जाए।एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि शातिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के मतदान में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका है। मतदान दिवस पर अपने क्षेत्र के बूथों पर लगातार भ्रमण तथा मतदान के सुचारू होने पर नजर रखेंगे। इस बात का खास ध्यान रखें कि मतदान बूथों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करें। बैठक में प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी केके पांडेय, 17 जोनल मजिस्ट्रेट, 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।