मण्डल स्तर पर सभी योजनाओं में रैंकिंग में सुधार कर प्रथम आने के दिए निर्देश

0
127

जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना की स्थिति के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि रैंकिंग पीछे होने के कारणों का संज्ञान लेते हुए अपने मण्डल स्तरीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इसकी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयास करें।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह विकास भवन के समभागार मंें विद्युत, स्वास्थ्य, पशुपालन, पीएम स्वनिधी, पीएम आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन, समाजिक योजनाएं, कायाकल्प योजना, जन शिकायतों का निस्तारण तथा सरकार द्वारा प्राथमिकता में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के संदर्भ में समीक्षा बैठक ले रहे थे।ं विकास कार्यों के संबंध में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का मूल उद्देश्य मण्डल स्तर पर जनपद की रैंकिंग प्रथम लाने के लिए सभी विभागों को निर्देश देना था तथा उसमें आने वाली समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण से अवगत कराने के निेर्देश देते जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद सभी सूचकांकों में प्रथम स्थान पर रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होने उन विभागों को सख्त निर्देश दिए जिनकी रैंकिंग मण्डल में पीछे थी। उन्होने सहभागिता योजना, सिंचाई विभाग की नहरों में टेल तक पानी पंहुचाना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना की स्थिति के संदर्भ में निर्देश दिये कि कल तक समीक्षा कर रैंकिंग पीछे होने के कारणों का संज्ञान लेते हुए अपने मण्डल स्तरीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इसकी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयास करें।
इसके अतिरिक्त उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संभावित विशिष्ट अतिथि के आगमन को लेकर अपनी तैयारियां हमेशा उच्च स्तर पर रखें। तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने वाले मामलों का निस्तारण यथाशीघ्र करते हुए अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी उन्हे अवगत कराएं। उनके साथ हमेशा संवाद करते रहें ताकि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस तथा अन्य पोर्टल पर संबंधित जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकरण को बिना किसी कारण लम्बित न रखा जाए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज तथा निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को योजनाओं के संदर्भ में पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जिन कार्यदायी संस्थाओं का जीएसटी काटा जाना है उसकी कटौती सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने मां शाकम्भरी देवी मंदिर के पास अचानक से आने वाले पानी का संदर्भ ग्रहण करते हुए संबंधित विभागों को एक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकं। अखिलेश सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं जनपदवासियों को घरों में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट एवं डीपी को भी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होते हुए तिरंगामय करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी अमित कुमार तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here