Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeरिक्रूट आरक्षियों की समस्याओं को सुन निस्तारण के दिए निर्देश

रिक्रूट आरक्षियों की समस्याओं को सुन निस्तारण के दिए निर्देश

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ किया सैनिक सम्मेलन

महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में जेटीसी प्रशिक्षण ;आधारभूत प्रशिक्षणद्ध प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी पुलिसिंग, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण भाव तथा सैन्य जीवन के मूल्यों के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पॉलिसी से अवगत कराते हुए इसकी महत्वपूर्ण सावधानियों व दिशा.निर्देशों के अनुपालन पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर जेटीसी प्रशिक्षण के लिए नियुक्त आईटी पीटीआई स्टाफ को निर्देश दिए कि प्रशिक्षणार्थियों को अंतः एवं बाह्य पाठ्यक्रम के अनुरूप श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करें, साथ ही उनके रहन.सहन, भोजन.पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का समुचित ध्यान रखा जाए। सैनिक सम्मेलन के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को सशक्त, सजग एवं संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करने के उद्देश्य से प्रेरित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण लाइन दीपक दुबे, आरआई शिवकुमार, पीआरओ विषय देव बुन्देला, जेटीसी प्रभारी तेज सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular