कमजोर या नीचे झूल रहीं लाइनों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश

0
28
उरई (जालौन)।आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली आपूर्ति में आने वाली समस्याओं को समय रहते दूर कर लेने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए  एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने कार्यालय में एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य एवं अवर अभियंता अंकित साहनी के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि नगर में क्षतिग्रस्त, झुके हुए और रास्ते में जो पोल लगे हैं उन्हें हटाकर एक किनारे लगाया जाए। जहां भी बिजली की लाइनें कमजोर हैं या नीचे झूल रहीं हैं उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाए। ट्रांसफार्मरों का रख-रखाव भी व्यवस्थित ढंग से किया जाए। बांस बल्लियों के सहारे कहीं भी बिजली लाइन न रहने दें और आवश्यकतानुसार खंभे लगाकर उन पर लाइनें शिफ्ट की जाएं। विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत जितने भी कार्य चल रहे हैं उन्हें समय रहते पूर्ण किया जाए। इस दौरान एसडीएम ने विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना की भी समीक्षा की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here